अर्बन कंपनी ने 25.5 करोड़ डॉलर जुटाए, मूल्यांकन 2.1 अरब डॉलर हुआ

Wednesday, Jun 02, 2021 - 03:44 PM (IST)

नई दिल्लीः अर्बन कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसने प्रोसस वेंचर्स, ड्रैगनर और वेलिंगटन मैनेजमेंट की अगुवाई में 25.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 1,857 करोड़ रुपए) जुटाए हैं। वित्त पोषण के ‘एफ राउंड' में वाय कैपिटल, टाइगर ग्लोबल और स्टीडव्यू ने भी भागीदारी की और इस दौरान अर्बन कंपनी का मूल्यांकन 2.1 अरब अमरीकी डॉलर रहा। 

अर्बन कंपनी के सीईओ और सह-संस्थापक अभिराज सिंह भाल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ताजा दौर में 18.8 करोड़ अमरीकी डॉलर का प्राथमिक पूंजी निवेश और शुरुआती निवेशकों द्वारा लगभग 6.7 करोड़ अमरीकी डॉलर की द्वितीयक बिक्री शामिल है। उन्होंने कहा कि अर्बन कंपनी ने अब तक प्राथमिक पूंजी के रूप में लगभग 33 करोड़ अमरीकी डॉलर जुटाए हैं।  

jyoti choudhary

Advertising