अब ‘अर्बन कंपनी'' के नाम से जानी जाएगी Urbanclap, कंपनी ने इस वजह से बदला नाम
punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2020 - 03:40 PM (IST)
बिजनेस डेस्क: लोगों को घर में ही बाल कटवाने से लेकर एसी रिपेयर तक की सेवा देने वाली स्टार्टअप कंपनी अर्बनक्लैप ने अपना ब्रांड नाम बदलकर ‘अर्बन कंपनी' कर दिया है। कंपनी के सह-संस्थापक अभिराज बहल ने कहा कि हमारे लिए एक ऐसा ब्रांड होना जरूरी है जो विश्व स्तर पर स्वीकार्य हो। सिडनी में डार्लिंग हार्बर के पड़ोस से लेकर दिल्ली के मोहल्ले तक अर्बन कंपनी सबको अपील करने वाला सरल नाम है।
कंपनी ने 2014 में एक छोटी स्टार्टअप कंपनी के तौर पर गुरुग्राम से शुरुआत की थी। बाद में कंपनी ने संयुक्त अरब अमीरात के बाजार में प्रवेश किया। हाल ही में कंपनी ने सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में अपना परिचालन शुरू किया है। लोगों के बीच सेवा पहुंचाने वालों के एक सवाल के जवाब में बहल ने कहा कि कंपनी अपने साथ जुड़ने वाले पेशेवरों की गहन जांच-पड़ताल करती है, ताकि ग्राहक के विश्वास को बनाया रखा जा सके। वहीं एप में ग्राहक और यहां तक कि पेशेवर की सुरक्षा के लिए एसओएस (आपातकालीन बटन) की सुविधा देती है।
कंपनी असंगठित क्षेत्र की विभिन्न सेवाओं जैसे कि बाल कटवाने, स्पा, सैलून, घर की साफ सफाई, घर की रंगाई पुताई और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की मरम्मत इत्यादि की ऑनलाइन बुकिंग सेवा देती है। बहल ने बताया कि कंपनी ने 2025 तक अपने मंच पर ऐसी सेवा देने वाले पेशेवरों की संख्या को 10 लाख करने का लक्ष्य रखा है। अभी फिलहाल कंपनी के पास ऐसे पेशेवरों की संख्या लगभग 25 हजार है और कंपनी अभी देश के 14 शहरों में 30 लाख परिवारों को अपनी सेवाएं मुहैया करा रही है।