United Spirits को 29.69 करोड़ की वैट मांग की नोटिस मिली

Tuesday, Apr 23, 2024 - 03:02 PM (IST)

नई दिल्लीः यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि आबकारी और कराधान प्राधिकरण ने वित्त वर्ष 2020-2021 में दावा किए गए क्रेडिट नोट्स के लाभ को अस्वीकार करने के बाद उसे 29.69 करोड़ रुपए की वैट मांग की नोटिस दी है। कंपनी को वित्त वर्ष 2020-2021 के लिए आबकारी और कराधान अधिकारी- सह - मूल्यांकन प्राधिकरण, वार्ड-1, पलवल, हरियाणा से वैट मूल्यांकन आदेश मिला है। 

यूनाइटेड स्पिरिट्स ने शेयर बाजार को बताया कि उससे 13.47 करोड़ रुपए के ब्याज सहित 29.69 करोड़ रुपए की वैट मांग की गई है। कंपनी ने बताया कि विभाग ने रिटर्न में दावा किए गए क्रेडिट नोट्स के लाभ को अस्वीकार कर दिया है। कंपनी इस मूल्यांकन आदेश के खिलाफ उच्च अधिकारियों के समक्ष अपील दायर करेगी। 

jyoti choudhary

Advertising