अमेरिका: सरकारी मदद नहीं मिली तो यूनाइटेड एयरलाइंस करेगी 2,850 पायलट की छंटनी

Friday, Aug 28, 2020 - 11:37 AM (IST)

शिकागोः अमेरिकी में यूनाइटेड एयरलाइंस ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान सरकार ने विमानन कंपनियों की श्रम लागत को पूरा करने के लिए अधिक राहत नहीं दी तो वह 2,850 पायलट की छंटनी कर सकती है। 

यूनाइटेड के अलावा डेल्टा एयरलाइंस ने 1,941 पायलट की छंटनी करने की योजना बनाई है। शिकागो स्थित विमानन कंपनी ने पायलटों को बताया कि यह छंटनी एक अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच की जाएगी। अमेरिकी में विमानन कंपनियां और कर्मचारी यूनियन सरकार से 25 अरब डॉलर के एक और राहत पैकेज की मांग कर रहे हैं। 
 

jyoti choudhary

Advertising