Unitech: दूसरी तिमाही में 13 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा

Thursday, Dec 15, 2016 - 12:48 PM (IST)

नई दिल्ली: जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी यूनिटेक लि. का एकीकृत शुद्ध घाटा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कम होकर 13 करोड़ रुपए रहा। कर्ज की लागत तथा खर्च में कमी से कंपनी का घाटा कम हुआ है।

गुडग़ांव की कंपनी को इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 65.70 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। यूनिटेक ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन आय घटकर 373 करोड़ रुपए पर आ गई जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 639.60 करोड़ रुपए थी।

कंपनी की वित्त लागत आलोच्य तिमाही में घटकर 45.18 करोड़ रुपए पर आ गई जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 90.22 करोड़ रुपए थी। वहीं कंपनी का खर्च 2016-17 की जुलाई-सितंबर तिमाही में घटकर 380.19 करोड़ रुपए पर आ गया जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में 635.23 करोड़ रुपए था। 

Advertising