यूनिटेक के MD संजय चंद्रा गिरफ्तार, 2 दि‍न की पुलि‍स रि‍मांड पर भेजा

Saturday, Apr 01, 2017 - 06:07 PM (IST)

नई दिल्‍लीः होम बायर्स के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में रियल स्‍टेट कंपनी यूनिटेक के मैनेजिंग डायरेक्‍टर (MD) संजय चंद्रा और उनके भाई अजय चंद्रा को दिल्‍ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शनिवार को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया। कोर्ट ने संजय चंद्रा को 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

क्या है मामला?
दरअसल, घर खरीदारों ने कंपनी के ग्रेटर नोएडा प्रॉजेक्ट में घरों के पजेशन देने में नाकामयाब रहने के बाद यूनिटेक और इसके अधिकारियों पर धोखा देने का आरोप लगाया। इस प्रॉजेक्ट में निवेशकों को अप्रैल 2008 में ही फ्लैट्स आवंटित कर दिए जाने थे लेकिन कंपनी अग्रीमेंट के मुताबिक पजेशन देने में नाकामयाब रही।

संजय के साथ-साथ यूनिटेक के चेयरमेन रमेश चंद्रा, एमडी अजय चंद्रा और डायरेक्टर मिनोती बाहरी को जनवरी 2016 में एक दिन के लिए जेल भी भेजा गया था। चारों को 11 जनवरी 2016 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। तब उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई थी लेकिन सही समय पर रिलीज वॉरंट पाने में नाकमायाब रहे थे।

Advertising