बजट से अगले दिन शेयर बाजार में बहार,  सेंसेक्स ने छुआ 50 हजार का स्तर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2021 - 10:08 AM (IST)

बिजनेस डेस्क: आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने वाले बजट के बाद शेयर बाजार  काफी उत्साहित नजर आ रहा है। आज भी शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में ही 1300 अंकों से भी अधिक की तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स  बजट के अगले दिन 593 अंकों की तेजी के साथ 49,193 अंकों के स्तर पर खुला।  इसी तरह निफ्टी भी आज 200 अंकों की शानदार तेजी के साथ 14,481 अंकों के स्तर पर खुला। 

 

बाजार की तेजी 
सेंसेक्स 1,403 अंक ऊपर 50,004.06 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले 21 जनवरी को सेंसेक्स 223.17 अंकों की बढ़त के साथ 50,015.29 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की शुरुआत 14,707.70 के स्तर पर हुई थी। बाजार की तेजी में ऑटो और बैंकिंग शेयर सबसे आगे हैं। निफ्टी बैंक इंडेक्स में भी 1,509 अंकों की बढ़त के साथ 34,598.90 पर कारोबार कर रहा है। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी बढ़कर 196.50 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो कल 192.62 लाख करोड़ रुपए था। यानी लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपए से अधिक बढ़ा।


बजट से झूमा बाजार
बजट से उपजे उत्साह के दम पर वित्तीय कंपनियों की अगुवाई में सोमवार को सेंसेक्स 2,315 अंक चढ़ गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 48,764.40 अंक के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। अंत में यह 2,314.84 अंक यानी पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,600.61 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 646.60 अंक यानी 4.74 प्रतिशत बढ़कर 14,281.20 अंक पर बंद हुआ। 


इन कंपनियों के शेयरों में तेजी
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक सर्वाधिक 14 प्रतिशत से अधिक फायदे में रहा। आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, एलएंडटी और एचडीएफसी के शेयरों में तेजी रही। इनके विपरीत डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर गिरावट में रहे। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों की तेजी के दम पर भारतीय बाजार बढ़त में खुले। कारोबार के दौरान बाजार ने बजट पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। बजट में बुनियादी संरचना और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र पर अधिक खर्च का प्रावधान किये जाने का निवेशकों ने स्वागत किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News