यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ 73 प्रतिशत घटा

Saturday, Nov 05, 2016 - 11:00 AM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का वर्तमान वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 73.2 प्रतिशत घटकर 176.67 करोड़ रुपए रहा। इसके पीछे अहम वजह फंसे हुए कर्ज का प्रावधान बढऩा है। पिछले साल इसी अवधि में उसे 658.16 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। नियामकीय जानकारी में बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 9347.58 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल इसी अवधि में 9100.90 करोड़ रुपए थी।

बैंक ने इस अवधि के लिए फंसे हुए कर्ज का प्रावधान बढ़ाकर 1620.29 करोड़ रुपए कर दिया जो पिछले साल इसी दौरान 432.51 करोड़ रुपए था। आलोच्य अवधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एन.पी.ए.) उसके सकल ऋण का 10.73 प्रतिशत रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 6.12 प्रतिशत था। बैंक का शुद्ध एन.पी.ए. उसके शुद्ध ऋण का 6.39 प्रतिशत रहा जो पिछले वित्त वर्ष में 3.39 प्रतिशत था। 

Advertising