प्रीमियम कूकीज के 10% मार्केट पर कब्जा करने की कोशिश में यूनिबिक

Sunday, Oct 07, 2018 - 04:53 PM (IST)

मुंबईः यूनिबिक की योजना भारत के प्रीमियम कूकीज मार्केट के कम से कम 10 फीसदी हिस्से पर कब्जा करने की है। एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी अगले 12 से 18 महीने में प्रीमियम सेगमेंट 10 फीसदी मार्केट शेयर के लक्ष्य को पूरा करने की उम्मीद कर रही है।

यूनिबिक फुड्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल सेन ने कहा, 'हमारा लक्ष्य अगले 12 से 18 महीने में मार्केट शेयर को दो अंको तक यानी कम से कम 10 फीसदी तक पहुंचाना है।' भारत में बिस्कुट इंडस्ट्री सालाना लगभग 30,000 करोड़ रुपए का कारोबार करती है, जिसमें लगभग 30 फीसदी हिस्सा कूकीज का है। देश में कूकीज का कारोबार लगभग 9000 करोड़ रुपए का है। इसमें प्रीमियम कूकीज मार्केट 6000 करोड़ रुपए का है।

कंपनी ने हाल ही में 1000 करोड़ रुपए के स्नैक बार कैटिगरी में एंट्री की है और दावा किया है कि इस कैटिगरी में वह मार्केट में तीसरे नंबर पर है। गौरतलब है कि बेंगलुरु की कंपनी यूनिबिक 120 प्रॉडक्ट्स का उत्पादन करती है और इसकी सालाना उत्पादन क्षमता 30,000 टन है। फिलहाल कंपनी अपने बिजनस का विस्तार करके देशभर में अपनी पहचान बनाने में जुटी है। 

jyoti choudhary

Advertising