नवंबर में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.0% पर आई, यह तीन महीने में सबसे ज्यादा

Thursday, Dec 01, 2022 - 02:45 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत में बेरोजगारी दर नवंबर में बढ़कर 8.0 फीसदी पर पहुंच गई है। सेंटर फॉर मॉनेटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के डेटा में गुरुवार को दिखा है कि नवंबर महीने के दौरान बेरोजगारी की दर बढ़कर तीन साल में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है। शहरों में बेरोजगारी की दर पिछले महीने के 7.21 फीसदी से बढ़कर नवंबर में 8.96 फीसदी पर पहुंच गई है। वहीं, ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी की दर 8.04 फीसदी से घटकर 7.55 फीसदी हो गई है।

CMIE के डेटा पर सरकार की रहती है नजर

मुंबई में आधारित CMIE के रोजगार के डेटा पर अर्थशास्त्री और नीति बनाने वाले करीब नजर रखते हैं, क्योंकि सरकार अपने खुद के मासिक आंकड़े जारी नहीं करती है। उधर, राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग यानी NSO के डेटा के मुताबिक, शहरी इलाकों में 15 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए बेरोजगारी की दर 9.8 फीसदी से घटकर 7.2 फीसदी पर पहुंच गई है। यह आंकड़ा 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही के लिए है। यह बात पेरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे यानी कि पीएलएफएस ने बताई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इससे कोरोना महामारी के बाद स्थिर आर्थिक रिकवरी की ओर संकेत मिलता है, जिसने करोड़ों लोगों को बेरोजगार कर दिया था।
 

jyoti choudhary

Advertising