देश में बेरोजगारी दर साल 2018 और 2019 में रहेगी 3.5 फीसदी

Wednesday, Jan 24, 2018 - 02:31 PM (IST)

नई दि्ल्लीः सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद साल 2018 में देश में बेरोजगारी दर घटने के बजाय बढ़ने के आसार हैं। मौजूदा साल में यह 3.5 फीसदी रहेगी जबकि इससे पहले यह 3.4 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया था। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक संगठन (आईएलओ) की ताजा रिपोर्ट 'वर्ल्‍ड एम्प्लॉयमेंट ऐंड सोशल आउटलुक- ट्रेंड्स 2018' में बताया गया है कि देश में बेरोजगारी दर साल 2018 और 2019 में 3.5 फीसदी रहेगी। साल 2017 और 2016 में भी बेरोजगारी की यही स्थिति देखी गई थी।

आईएलओ ने 2017 की अपनी रिपोर्ट में भारत में साल 2017 और 2016 में बेरोजगारी दर 3.4 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। आईएलओ ने कहा कि वैश्विक स्तर पर बेरोजगारी दर में पिछले तीन साल में पहली बार कमी आएगी। नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 में देश में बेरोजगारों की संख्या बढ़कर 1.86 करोड़ और 2019 में 1.89 करोड़ हो जाएगी जो कि 2017 में 1.83 करोड़ थी। पिछले साल की रिपोर्ट में आई.एल.ओ. ने 2018 में बेरोजगारों की संख्या 1.80 करोड़ और 2017 के लिए यह संख्या 1.78 करोड़ रहने की उम्मीद जताई थी।

इस प्रकार 2017 में बेरोजगारों की संख्या संगठन के अनुमान से पांच लाख अधिक रही। यह आंकड़ा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस टेलीविजन साक्षात्कार के दो दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने नौकरी के बिना तरक्की की बात को नकार दिया था। उन्होंने कहा था कि रोजगार सृजन को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है। उन्होंने एक हालिया अध्ययन में कहा था कि मौजूदा वित्त वर्ष में 70 लाख नौकरियां सृजित हुई हैं। 2018 में पूरी दुनिया में 19.23 करोड़ लोग बेरोजगार रहेंगे जबकि 2017 में 19.27 करोड़ लोग बेरोजगार थे। इस प्रकार इसमें मामूली कमी आई है।  आईएलओ की रिपोर्ट कहती है, 'आईएलओ के नए अनुमान के मुताबिक बेहतर आंकड़ों और कार्य पद्घति के आधार पर साल 2018 में वैश्विक बेरोजगारी दर मामूली घटकर 5.5 फीसदी रहने का आसार है जो कि 2017 में 5.6 फीसदी था। यह रुख बेरोगारी दर में लगातार हो रही वृद्धि के चलन के तीन साल बाद देखा जा रहा है।

Advertising