UN प्रमुख ने कहा, निचली आय वाले देशों की मदद में विफल रही वैश्विक वित्तीय प्रणाली

Tuesday, Jan 18, 2022 - 11:01 AM (IST)

नई दिल्लीः संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी से वैश्विक अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार काफी कमजोर और असमतल है। गेटेरेस ने विश्व आर्थिक मंच के ऑनलाइन दावोस एजेंडा 2022 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जिस समय दुनिया के निचली आय वाले देशों को सबसे अधिक जरूरत थी, वैश्विक आर्थिक प्रणाली उनकी मदद करने में विफल रही। 

उन्होंने कहा, ‘‘महामारी से दुनिया का पुनरुद्धार हो रहा है लेकिन यह काफी कमजोर है। कई देशों में टीकाकरण की दर अफ्रीकी राष्ट्रों से सात गुना तक अधिक है। अपने विशेष संबोधन में गुटेरेस ने कहा कि मौजूदा दौर में निम्न आय वाले देश सबसे कमजोर स्थिति में है। उन्होंने कहा, ‘‘खाद्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों की वजह से विशेषकर निचले से मध्यम आय वर्ग वाले देशों में पुनरुद्धार प्रभावित हो रहा है।’’ 

उन्होंने कहा कि जब इन देशों को सबसे अधिक मदद की जरूरत थी, वैश्विक वित्तीय प्रणाली ऐसा करने में विफल रही। 
 

jyoti choudhary

Advertising