अल्ट्राटेक सीमैंट का मुनाफा बढ़ा, विप्रो का घटा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2016 - 02:50 PM (IST)

मुंबईः सीमैंट बनाने वाली प्रमुख निजी कम्पनी अल्ट्राटेक सीमैंट का सकल शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 29.2 फीसदी उछलकर 780.11 करोड़ रुपए पर पहुंच गया जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 603.92 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कम्पनी ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि वित्त वर्ष 2016-17 की अप्रैल-जून तिमाही में उसके कुल राजस्व में 4.7 प्रतिशत की बढ़ौतरी दर्ज की गई और यह वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही के 6440.94 करोड़ रुपए के मुकाबले बढ़कर 6740.72 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। उसने कहा कि आलोच्य अवधि में उसका कुल व्यय भी 7.82 प्रतिशत बढ़ा और यह 910.62 करोड़ रुपए की तुलना में बढ़कर 981.79 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 

 

विप्रो का मुनाफा 8.2 फीसदी घटा

वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में विप्रो के आईटी सर्विसेज का मुनाफा 8.2 फीसदी घटकर 2052 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में विप्रो के आईटी सर्विसेज का मुनाफा 2235 करोड़ रुपए रहा था।

 

वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में विप्रो के आईटी सर्विसेज की आय 2.4 फीसदी बढ़कर 13109 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में विप्रो के आईटी सर्विसेज की आय 12796.7 करोड़ रुपए रही थी।

 

तिमाही दर तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में विप्रो के आईटी सर्विसेज का एबिट 2517.8 करोड़ रुपए से घटकर 2327 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में विप्रो के आईटी सर्विसेज का एबिट मार्जिन 20.06 फीसदी से घटकर 17.75 फीसदी रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News