अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा 28% घटा

Wednesday, Oct 18, 2017 - 05:35 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का स्टैंडअलोन मुनाफा 28 फीसदी घटकर 431.2 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का स्टैंडअलोन मुनाफा 601 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट की स्टैंडअलोन आय 6.1 फीसदी बढ़कर 6571 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है।

वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट की स्टैंडअलोन आय 6196 करोड़ रुपए रही थी। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का स्टैंडअलोन एबिटडा 1155 करोड़ रुपये से बढ़कर 1351 करोड़ रुपये रहा है। साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का स्टैंडअलोन एबिटडा मार्जिन 18.6 फीसदी से बढ़कर 20.6 फीसदी रहा है।

Advertising