Ultratech सीमेंट का मुनाफा 14.9% बढ़ा, आय 6% बढ़ी

Tuesday, Jul 18, 2017 - 03:27 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का स्टैंडअलोन मुनाफा 14.9 फीसदी बढ़कर 890 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का स्टैंडअलोन मुनाफा 775 करोड़ रुपए रहा था।

वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट की स्टैंडअलोन आय 6 फीसदी बढ़कर 7520 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट की स्टैंडअलोन आय 7095 करोड़ रुपए रही थी।

साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का स्टैंडअलोन ऑपरेटिंग मुनाफा 1422.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 1560 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का स्टैंडअलोन ऑपरेटिंग मार्जिन 22.8 फीसदी से बढ़कर 23.5 फीसदी रहा है।

Advertising