NCD के जरिए 300 करोड़ जुटाएगी अल्ट्राटेक

Monday, Jul 25, 2016 - 02:05 PM (IST)

मुंबईः सीमेंट बनाने वाली देश की अग्रणी कम्पनी अल्ट्राटेक सीमेंट सुरक्षित भुनाने योग्य गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों (एन.सी.डी.) के जरिए 300 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाएगी। कम्पनी ने आज बताया कि वह निजी नियोजन के जरिए 27 जुलाई को 3 हजार डिबेंचर जारी करेगी जिनकी कुल राशि 300 करोड़ रुपए की होगी। यह 3 साल 17 दिन के लिए जारी किए जाएंगे जिन पर 7.57 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

बैंक ने बताया कि ये एन.सी.डी. नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध किए जाएंगे तथा 13 अगस्त 2019 को परिपक्व होंगे।  

Advertising