airtel जारी रख सकेगी आधार बेस्‍ड री-वेरिफिकेशन

Friday, Mar 30, 2018 - 07:08 PM (IST)

नई दिल्‍लीः भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यू.आई.डी.ए.आई.) ने भारती एयरटेल द्वारा कस्‍टमर्स के आधार बेस्‍ड री-वेरिफिकेशन को आगे भी जारी रखने की मंजूरी कुछ शर्तों के साथ दी है। हालांकि अथॉरिटी ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक द्वारा आधार ई-केवाईसी किए जाने पर से रोक नहीं हटाई है। बता दें एयरटेल को आधार बेस्‍ड री-वेरिफिकेशन के लिए UIDAI की ओर से मिली मोहलत 31 मार्च को खत्‍म हो रही थी।

कस्‍टमर्स की मर्जी के बिना पेमेंट्स बैंक में अकाउंट खोलने का था आरोप 
कुछ महीनों पहले एयरटेल पर कस्‍टमर्स की मर्जी के बिना उनके अकांउट्स एयरटेल पेमेंट्स बैंक में खोलने और इन्‍हें एलपीजी सब्सिडी के लिए आधार से लिंक करवाने का आरोप लगा था। इसके बाद 31 लाख एयरटेल सब्‍सक्राइबर्स के अकाउंट में 190 करोड़ की LPG सब्सिडी आ गई थी। दिसंबर 2017 में UIDAI ने एक्‍शन लेते हुए एयरटेल और एयरटेल पेमेंट्स बैंक दोनों का ई-केवाईसी लाइसेंस रद्द कर दिया था। बाद में एयरटेल ने UIDAI को 2.5 करोड़ रुपए का अंतरिम जुर्माना भरा था और कस्‍टमर्स को 138 करोड़ रुपए की LPG सब्सिडी उनके ओरि‍जनल लिंक खातों में ट्रान्‍सफर की थी।

jyoti choudhary

Advertising