यूफ्लेक्स का शुद्ध मुनाफा 6.9% घटकर 74 करोड़ रुपए

Monday, Feb 13, 2017 - 04:45 PM (IST)

नई दिल्ली: पैकेजिंग कंपनी यूफ्लेक्स का एकीकृत शुद्ध मुनाफा दिसंबर को समाप्त होने वाली तिमाही में 6.88 प्रतिशत घटकर 73.76 करोड़ रुपए रह गया। इस गिरावट का कारण कर अदायगी ऊंची होना बताया गया है। यूफ्लेक्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी को पिछले वर्ष की अक्तूबर से दिसंबर की तिमाही के दौरान 79.21 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही में 0.91 प्रतिशत बढ़ कर 1,495.90 करोड़ रुपए रह गई जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 1,482.31 करोड़ रुपए थी। 

सनटेक रिलल्टी शुद्ध मुनाफा बढ़ा
सनटेक रिलल्टी लिमिटेड का दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा 3 गुना बढ़कर 20.60 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने आज यह जानकारी दी। उसे एक वर्ष पहले इसी अवधि में 5.58 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी को परिचालन से होने वाली आय बढ़कर 83.68 करोड़ रुपए हो गई जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 77.11 करोड़ रुपए थी। 

Advertising