उड़ान योजनाः दूसरे दौर की बोली से जोड़ा गया कंपनियों का प्रदर्शन

Wednesday, Nov 15, 2017 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्लीः विमानन कंपनियों को क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत और हवाई मार्ग आबंटित करने से पहले उनके द्वारा प्रथम बोली में प्राप्त मार्गों पर परिचालन शुरू करने की प्रगति तथा कंपनी का प्रदर्शन ध्यान में रखा जाएगा। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़े देश का आम नागरिक’ (उड़ान) के तहत बोलियों का दूसरा दौर शुरू हो चुका है। इसके तहत 17 कंपनियों से 141 प्रारंभिक प्रस्ताव मिल चुके हैं। पहली बोली के तहत 70 हवाईअड्डों को जोड़ने वाले 128 हवाई मार्गों का आबंटन पांच विमानन कंपनियों को किया गया। इनमें से कुछ का परिचालन अभी शुरू होना शेष है। नागर विमानन सचिव आर एन चौबे ने कहा है कि दूसरी बोली में आबंटन से पहले प्रथम बोली में आवंटित मार्गों पर कंपनियों का प्रदर्शन ध्यान में रखा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘यदि हमने पाया कि उनकी प्रगति यथानुरूप नहीं है जब दूसरे दौर में बोली जीतने के बाद भी उन्हें मार्गों का आवंटन नहीं किया जाएगा। हम पहले दौर के प्रदर्शन एवं प्रगति को दूसरे दौर से जोडऩे वाले हैं।’’ उल्लेखनीय है कि पहले दौर में स्पाइसजेट समेत पांच कंपनियों को 128 मार्ग आवंटित किए गए थे।      

Advertising