यूको बैंक को दिसंबर तिमाही में 35 करोड़ का शुद्ध मुनाफा

Monday, Jan 25, 2021 - 02:04 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने सोमवार को बताया कि दिसंबर 2020 में खत्म हुई चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान उसे 35.44 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। बैंक ने बताया कि इस दौरान उसके फंसे हुए कर्ज में गिरावट के चलते प्रावधान संबंधी जरूरतों में कमी आई। 

बैंक को इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 960.17 करोड़ रुपए का शुद्ध नुकसान हुआ था। इसी तरह चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसे 30.12 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। यूको बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय घटकर 4,466.97 करोड़ रुपए रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4,514.21 करोड़ रुपए थी।  
 

jyoti choudhary

Advertising