यूको बैंक को 441 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा

Wednesday, Aug 10, 2016 - 12:59 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक का वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध घाटा 440.56 करोड़ रुपए रहा जिसके पीछे अहम वजह फंसे हुए कर्ज का बढऩा रहा। बंबई शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2015-16 की अप्रैल-जून तिमाही में उसे 256.70 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। हालांकि वित्त वर्ष 2015-16 की ही जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का शुद्ध घाटा 1,715.15 करोड़ रुपए था।  

 

वित्त वर्ष 2016-17 की अप्रैल-जून तिमाही में बैंक की कुल आय में गिरावट आई और यह 4,727.93 करोड़ रुपए रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 5,169.09 करोड़ रुपए थी। आलोच्य अवधि में बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एन.पी.ए.) उसके सकल ऋण का 17.19 प्रतिशत रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की इस अवधि में यह 7.30 प्रतिशत थीं। बैंक का शुद्ध एन.पी.ए. इस अवधि में उसके शुद्ध ऋण का 10.04 प्रतिशत रहा जो पिछले साल इसी अवधि में 4.53 प्रतिशत था।

Advertising