अब घर-घर खाना पहुंचाएगा Uber, भारत में लांच हुई नई सर्विस

Tuesday, May 02, 2017 - 06:11 PM (IST)

नई दिल्लीः अमरीकी एप्प बेस्ड कैब कंपनी अब भारत में लोगों के घर तक फूड डिलिवर भी करेगी। कंपनी ने भारत में फूड डिलिवरी सर्विस UberEATS लांच कर दिया है। भारत में इसकी शुरूआत मुंबई से होगी और बड़े ब्रांड के अलावा लोकल रेस्ट्रो से लोगों के घर तक फूड डिलिवर करने का काम होगा।

UberEATS के इंडिया हेड भाविक राठौड़ ने कहा है, ‘यह एप्प बेहतरीन रेस्ट्रो पार्टनर्स, अत्याधुनिक टैक्नॉलॉजी और इफिशिएंट उबर डिलिवरी नैटवर्क का बेहतरीन मिश्रण है। अलग-अलग तरीके के फूड चुनने के लिए यहां यूजर्स के पास काफी ऑप्शन होगा और हमारे डिलिवरी पार्टनर्स फास्ट सर्विस देंगे जो सबके लिए और हर जगह होगी।’

UberEATS को मौजूदा फूड डिलिवरी सर्विस जोमैटो, फूड पांडा और स्विगी से टक्कर मिलेगी। आपको बता दें कि हाल ही में गूगल ने भारत में फूड डिलिवरी ऐप- Areo लांच किया है जो जिसे सिर्फ बैंगलूर के लिए शुरू किया गया है। इसके तहत लोकल रेस्ट्रो से फूड ऑर्डर के अलावा घर के कामों के लिए दूसरी सर्विस ऑर्डर की जा सकती है। एप्प को प्ले-स्टोर और एप्प स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। 

Advertising