Uber को अब तक का सबसे बड़ा घाटा, अप्रैल-जून में गंवाए 36680 करोड़ रुपए

Saturday, Aug 10, 2019 - 01:31 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर को अप्रैल-जून में 5.2 अरब डॉलर (36,680 करोड़ रुपए) का घाटा हुआ। यह अब तक का सबसे बड़ा नुकसान है। शेयर आधारित कंपेनसेशन के 3.9 अरब डॉलर के खर्च की वजह से घाटा बढ़ गया। हालांकि, इसे छोड़कर बाकी 1.3 अरब डॉलर का घाटा भी पिछले साल की जून तिमाही के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा है। रेवेन्यू 14 फीसदी बढ़कर 3.1 अरब (21,867 करोड़ रुपए) डॉलर रहा।

उबर के कोर बिजनेस राइड शेयरिंग में रेवेन्यू ग्रोथ 2 फीसदी रही। फूड डिलीवरी बिजनेस उबर ईट्स का रेवेन्यू पिछले साल की जून तिमाही के मुकाबले 72 फीसदी ज्यादा रहा। लैटिन अमेरिका से रेवेन्यू 24 फीसदी घट गया।

डिस्काउंट के कारण बढ़ा घाटा
उबर फ्रेट शिपिंग और फूड डिलीवरी में लगातार निवेश कर रही है। राइड शेयरिंग के कोर बिजनेस में प्रतिस्पर्धा के चलते डिस्काउंट दे रही है। इसलिए, कंपनी का घाटा बढ़ गया। कंपनी के सीईओ दारा खोसरोशाही का कहना है कि राइड शेयरिंग और फूड डिलीवरी बिजनेस से लंबी अवधि में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

Supreet Kaur

Advertising