उबर के वित्त प्रमुख का कंपनी से इस्तीफा

Thursday, Jun 01, 2017 - 11:34 AM (IST)

सान फ्रांसिस्कोः एप आधारित टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर के वित्त प्रमुख गौतम गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है। वह जुलाई में उबर छोड़कर एक नए स्टार्टअप में मुख्य परिचालन अधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगे। कंपनी ने आज इस बात की पुष्टि की। उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब कंपनी का राजस्व बढ़ने के साथ उसका तिमाही नुकसान कम होकर 70.8 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया है।

कंपनी के संस्थापक ने की तारीफ
कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ट्रैविस कलानिक ने एक बयान में कहा, ‘‘गुप्ता ने पिछले चार सालों में उबर को एक विचार से आगे बढ़ाकर कारोबार में बदलने की सहयोगी भूमिका निभाई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए उनके बगैर यह सब संभव नहीं था और मैं उनके ध्यान और उत्साहित करने वाली उर्जा की कमी महसूस करूंगा।’’

कंपनी का राजस्व बढ़ा
उबर ने कहा कि इस साल की पहली तिमाही में कंपनी का राजस्व करीब 18 प्रतिशत बढ़कर 3.4 अरब डालर पर पहुंच गया, लेकिन कंपनी ने कर्मचारियों के खाते के शेयर मुआवजे के बगैर 70.8 करोड़ डॉलर के नुकसान की भरपाई की। उबर के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इन परिणामों से पता चलता है कि हमारा कारोबार बेहतर एवं लचीला रहेगा, क्योंकि हम अपने कार्यशैली प्रबंधन और उबर कैब चालकों के साथ संबंध सुधारने पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं।’’ 

Advertising