माल्या की कंपनी का रिजल्ट अटका, CBI ने किए रिकॉर्ड सीज

Saturday, Feb 04, 2017 - 05:34 PM (IST)

नई दिल्लीः कारोबारी विजय माल्या की कंपनी यूनाइटेड ब्रेवरीज (यूबी) का दिसंबर क्वार्टर का रिजल्ट अटक गया है क्योंकि सीबीआई द्वारा कंपनी के डॉक्युमेंट्स और रिकॉर्ड्स सीज किए गए हैं। यूबीएचएल ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में तय समय तक रिजल्ट जारी करने में असमर्थता जाहिर करते हुए 15 मार्च तक का समय मांगा है। कंपनी ने कहा, इसके चलते यूबीएचएल फाइनेंशियल रिजल्ट्स तैयार करने और जमा करने के लिए फाइनेंशियल डाटा को कम्पाइल करने की स्थिति में नहीं है।

कंपनी ने कहा कि सीबीआई के मामलों के स्पेशल जज द्वारा 18 जनवरी 2017 को जारी सर्च वारंट के क्रम में 23 जनवरी को कंपनी के रजिस्टर्ड ऑफिस यूबी टावर्स, विट्ठल माल्या रोड, बेंगलुरू में सर्च और सीजर ऑपरेशन किया गया। फाइलिंग में कंपनी ने कहा, सर्च के दौरान सीबीआई ने फाइनेंस, लीगल और सेक्रेटरियल डिपार्टमेंट से संबंधित डॉक्युमेंट्स/फाइल्स/हार्ड डिस्क्स सीज की गईं। इसमें यूबीएचएल के बोर्ड और जनरल मीटिंग्स के मिनट्स भी शामिल हैं।
 

Advertising