यूएई की कंपनी IHC ने अडानी ग्रुप पर जताया भरोसा, FPO में किया 40 करोड़ डॉलर का निवेश

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 12:52 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में आ रही गिरावट के बीच अबु धाबी की कंपनी इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (आईएचसी) ने अडानी समूह की अडानी एंटरप्राइजेज के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) में 40 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। आईएचसी ने सोमवार को एक बयान में बताया कि इस एफपीओ में निवेश उसने अपनी अनुषंगी ग्रीन ट्रांसमिशन इन्वेस्टमेंट होल्डिंग आरएससी लिमिटेड के जरिए किया है। 

अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी एक रिपोर्ट में अडानी समूह पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे। इसके बाद समूह की कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में भारी गिरावट आई है। हिंडनबर्ग की यह रिपोर्ट अडानी एंटरप्राइजेज की तरफ से 20,000 करोड़ रुपए का अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) लाने के ऐन पहले आई। एफपीओ मंगलवार को बंद होगा। 

आईएचसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सैयद बसर शोएब ने कहा, ‘‘अडानी समूह में हमारी दिलचस्पी का कारण अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के बुनियादी सिद्धांतों में हमारा भरोसा और विश्वास है। दीर्घकालिक नजरिए से हमें वृद्धि की मजबूत संभावना और हमारे शेयरधारकों के लिए अधिक मूल्य देखने को मिल रहा है।''  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News