दोपहिया वाहनों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार!

Friday, Jun 02, 2017 - 10:25 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में इस वर्ष मई महीने में दोपहिया वाहनों की बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली है जहां हीरोमोटो कार्प, होंडा टू व्हीलर्स इंडिया, इंडिया यामाहा और रॉयल इनफ्लीड जैसी कंपनियों की बिक्री में 25 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकार्प ने मई 2017 में कुल मिलाकर 6,33,884 वाहनों की बिक्री की है जो पिछले वर्ष इसी महीने में बेचे गए 5,83,117 वाहनों की तुलना में 8.7 प्रतिशत अधिक है।

होंडा टू व्हीलर्स इंडिया लगातार दूसरे महीने 5 लाख से अधिक वाहन बेचने में सफल रही है। उसने कहा कि मई 2016 में 4,36,328 वाहन बेचे गए थे जो इस वर्ष इसी महीने में 23 प्रतिशत बढ़कर 5,37,035 वाहन पर पहुंच गए हैं। इंडिया यामाहा मोटर ने मई में 69,429 वाहनों की बिक्री की जो पिछले वर्ष इसी महीने में बचे गए 62,748 वाहनों की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है। कंपनी की इस बिक्री में भारत और नेपाल के आंकड़े शामिल हैं।

महंगी मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल इनफ्लीड की बिक्री में सबसे अधिक 25 प्रतिशत की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। कुल मिलाकर उसने मई 2017 में 60,696 मोटरसाइकिलों की बिक्री की है जो पिछले वर्ष इसी महीने में बेची गई 48,604 मोटरसाइकिलों की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने इस दौरान घरेलू बाजार में 58,647 वाहनों की बिक्री की जो मई 2016 में बेचे गए 47,232 वाहनों की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है।

Advertising