दो सप्ताह बाद फीकी पड़ी सोने की चमक

Sunday, Apr 21, 2019 - 01:44 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली सर्राफा बाजार में पिछले सप्ताह सोने की दो सप्ताह से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया और यह 150 रुपए की साप्ताहिक गिरावट में 32,670 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं, चांदी 420 रुपए मजबूत होकर 38,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। विदेशों में पीली धातु पर रहे दबाव का असर भी स्थानीय बाजार में दिखा।

लंदन एवं न्यूयॉकर् से मिली जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर गत सप्ताह 14.70 डॉलर यानी 1.14 प्रतिशत लुढ़ककर 1,275.60 डॉलर प्रति औंस रह गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.21 प्रतिशत की गिरावट में सप्ताहांत पर 1,277.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक स्तर पर मजबूत आर्थिक आंकड़े आने और अमेरिका तथा चीन के बीच व्यापार तनाव कम करने को लेकर प्रगति की उम्मीद में निवेशकों ने सोने की बजाय पूंजी बाजार में निवेश किया है। इससे पीली धातु दबाव में आ गई। सोने के विपरीत अंतररष्ट्रीय बाजार में चांदी 0.33 प्रतिशत चढ़कर 14.99 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवकाश के कारण पिछले सप्ताह अंतररष्ट्रीय बाजारों में चार दिन ही कारोबार हुआ।
 

jyoti choudhary

Advertising