DGCA की कार्रवाई, स्पाइसजेट के दो पायलटों का लाइसेंस किया रद्द

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2020 - 05:51 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: विमानन नियामक डीजीसीए ने पिछले साल 31 अक्टूबर को बी 737 विमान के उतरते समय मंगलुरु हवाई अड्डे पर रनवे की लाइटों को नुकसान पहुंचाने के लिए वीरवार को स्पाइसजेट के दो पायलटों को साढ़े चार महीने के लिए निलंबित कर दिया । नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक दस्तावेज में कहा गया है कि जांच से उजागर हुआ कि विमान सेंटर लाइन के बायें चला गया और यह आगे बढ़ता गया । 

 

इस तरह चालक दल द्वारा सुधार के लिए देर से कदम उठाने के कारण रनवे छोर पर तीन लाइटों को नुकसान हुआ । यह भी उल्लेख किया गया कि घटना की तारीख से निलंबन की अवधि प्रभावी होगी । यह घटना उस वक्त हुई थी जब विमान दुबई से आ रहा था । 

 

डीजीसीए ने विमान के कमान पायलट और प्रथम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर ‘‘चूक'' पर स्पष्टीकरण बताने को कहा था। दोनों पायलटों की ओर से भेजे गए जवाब संतोषजनक नहीं थे। इसलिए नियामक ने साढ़े चार महीने के लिए उनका लाइसेंस निलंबित कर दिया। a


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News