ट्विटर इंडिया के हेड तरनजीत सिंह ने अपने पद से दिया इस्तीफा

Wednesday, Sep 05, 2018 - 02:21 PM (IST)

नई दिल्लीः ट्विटर इंडिया के प्रमुख तरनजीत सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह मई 2017 में इस पद पर नियुक्त हुए थे। तरनजीत ने सिलसिलेवार ट्वीट कर अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि ट्विटर के रेवेन्यू स्ट्रैटजी एंड ऑपरेशन्स के प्रमुख बालाजी कृष अब अंतरिम कंट्री हेड होंगे।

ट्विटर के सफर को बताया बेहतरीन
सिंह ने कहा, 'सभी को नमस्कार, बेहतरीन 4 वर्षो के बाद मैंने ट्विटर इंडिया से आगे बढ़ने का फैसला किया है। ट्विटर इंडिया के पहले कर्मचारियों में से एक होने से लेकर कंपनी की सेल टीम को मजबूत करने तक और कंट्री हेड के रूप में कंपनी के विस्तर और निवेश बढ़ाने तक का सफर बेहतरीन रहा।'

ट्विटर पर ट्वीट के जरिए दी इस्तीफे की जानकारी
उन्होंने ट्विटर इंडिया में अब तक के अपने सफर के बारे में बात करते हुए कहा कि 'उनका अब तक का ट्विटर इंडिया के साथ का सफर काफी अच्छा रहा, टीम के सभी सदस्यों को धन्यवाद। आप सभी लोग बहुत अच्छे हैं। मुझे गर्व है कि मुझे एक बड़ी और अद्भुत टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला। मैं अपने आप को बेहद भाग्यशाली मानता हूं। मैं अपने ट्विटर को उसके परिवार का एक हिस्सा बनने का मौका देने के लिए धन्यवाद देता हूं।'
 

jyoti choudhary

Advertising