ट्विटर के CEO जैक डोर्सी का पहला ट्वीट हुआ नीलाम, इतने करोड़ रुपए की लगी बोली

Tuesday, Mar 23, 2021 - 03:03 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी द्वारा सबसे पहले किए गए एक ट्वीट की 24 लाख डॉलर (17.37 करोड़) की बोली लगी है। इंडियन करेंसी में कन्वर्ट करें तो यह कीमत 18 करोड़ रुपए से कुछ अधिक बैठती है। अपने सबसे पहले ट्वीट की नीलामी से मिले पैसे को डोर्सी बिटकॉइन्स के रूप में दान में देने वाले हैं। डोर्सी ने सबसे पहला ट्वीट 6 मार्च, 2006 को किया था। डोर्सी ने अपने इस ट्वीट में लिखा था, 'जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर।' 

15 साल पुराने इस ट्वीट को वैल्यूएबल्स नामक एक प्लेटफॉर्म पर एनएफटी (नॉन फंगीबल टोकन) के तौर पर नीलामी के लिए रखा गया। डोर्सी के इस ट्वीट के लिए सबसे अधिक बोली टेक कंपनी ब्रिज ओरेकल के सीईओ सीना एस्टावी द्वारा लगाए जाने की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़ें- FAStag से हर दिन 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कलेक्शनः गडकरी 

21 मार्च को खत्म हुई नीलामी
डोर्सी ने इससे पहले अपने एक ट्वीट में कहा था, '21 मार्च को नीलामी खत्म होगी। इससे मिली धनराशि को तुरंत ही बिटकॉइन में कन्वर्ट कर लिया जाएगा और फिर गिवडिरेक्टली अफ्रीका रिस्पॉन्स को भेज दिया जाएगा।' ट्विटर पर जैक डोर्सी का 15 साल पुराना ट्वीट अब तक के सबसे लोकप्रिय ट्वीट में से एक है। 

क्या है NFT
एनएफटी ईथेरियम ब्लॉकचेन पर डिजिटल वस्तु है। एनएफटी लोगों को यूनीक डिजिटल आइटम्स को खरीदने और बेचने की इजाजत देती है। साथ ही यह भी रिकॉर्ड रखती है कि ब्लॉकचेन का इस्तेमाल कर किसने उन चीजों की ओनरशिप ली है। नॉन फंगीबल का अर्थ है कि व्यक्ति किसी डिजिटल आइटम को बराबर की वैल्यू की किसी अन्य वस्तु से बदल नहीं सकता। वैल्यूएबल्स के मुताबिक, 'डोर्सी का सबसे पहला ट्वीट, ट्वीट के डिजिटल सर्टिफिकेट के तौर पर है। यह इसलिए यूनीक है क्योंकि यह क्रिएटर द्वारा साइन किया हुआ और वेरिफाइड है।'

यह भी पढ़ें- कोरोना ने तोड़ा PM मोदी का सपना, 5 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हुआ दूर

jyoti choudhary

Advertising