मार्च में टीवीएस मोटर्स की बिक्री 10% बढ़ी

Tuesday, Apr 04, 2017 - 09:13 AM (IST)

नई दिल्लीः मार्च महीने में टीवीएस मोटर्स की कुल बिक्री में बढ़त दर्ज की गई है। सालाना आधार पर मार्च 2017 में टीवीएस मोटर्स की कुल बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 2.56 लाख यूनिट रही है जबकि मार्च 2016 में टीवीएस मोटर्स की कुल बिक्री 2.32 यूनिट रही थी।

सालाना आधार पर मार्च 2017 में टीवीएस मोटर्स की टू-व्हीलर बिक्री 10.7 फीसदी बढ़कर 2.51 लाख यूनिट रही है जबकि मार्च 2016 में टीवीएस मोटर्स की टू-व्हीलर बिक्री 2.27 यूनिट रही थी। सालाना आधार पर मार्च 2017 में टीवीएस मोटर्स की थ्री-व्हीलर बिक्री 8.7 फीसदी घटकर 5362 लाख यूनिट रही है जबकि मार्च 2016 में टीवीएस मोटर्स की थ्री-व्हीलर बिक्री 5874 यूनिट रही थी।

सालाना आधार पर मार्च 2017 में टीवीएस मोटर्स का एक्सपोर्ट 23.6 फीसदी बढ़कर 38462 यूनिट रहा है जबकि मार्च 2016 में टीवीएस का एक्सपोर्ट 31,121 यूनिट रहा था।

एस्कॉर्ट्स की बिक्री में 32 फीसदी इजाफा
एस्कॉर्ट्स के लिए मार्च अच्छा रहा है। सलाना आधार पर मार्च में कंपनी की कुल ट्रैक्टर बिक्री 31 फीसदी बढ़ी है। मार्च में कंपनी ने पिछले महीने के 5403 ट्रैक्टर के मुकाबले करीब 7,079 ट्रैक्टर बेचे हैं। सलाना आधार पर कंपनी की घरेलू बिक्री करीब 32 फीसदी से बढ़कर 7014 यूनिट रही है।
 

Advertising