सितंबर में TVS मोटर की बिक्री 23% बढ़ी

Tuesday, Oct 03, 2017 - 03:43 PM (IST)

नई दिल्लीः टी.वी.एस. मोटर कंपनी के दुपहिया वाहनों की बिक्री सितंबर माह में 23 प्रतिशत बढ़कर 3,59,850 इकाई रही है। चेन्नई की इस कंपनी ने सितंबर, 2016 में 2,93,257 वाहन बेचे थे। समीक्षाधीन महीने में कंपनी की दुपहिया वाहनों की बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 3,50,854 इकाई रही। वहीं इस दौरान कंपनी का निर्यात 34 प्रतिशत बढ़कर 50,971 वाहन रहा जो पिछले साल समान महीने में 38,164 इकाई रहा था।

Escorts ट्रैक्टरः बिक्री 34 प्रतिशत बढ़ी           
कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी (ईएएम) की सितंबर माह में ट्रैक्टर बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 10,353 इकाई रही। एक साल पहले इसी माह में कंपनी ने 7,725 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी। एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि सितंबर माह में घरेलू बाजार में उसकी ट्रैक्टर बिक्री 10,144 इकाई रही जो कि एक साल पहले इसी माह में 7,664 इकाई रही थी। इस साल उसकी घरेलू बिक्री 32.4 प्रतिशत बढ़ी है। इस दौरान उसका निर्यात कारोबार भी पिछले साल के 61 ट्रैक्टर के मुकाबले बढ़कर 206 इकाई का रहा।   

Advertising