टीवीएस एमराल्ड ने घर खरीदारों के लिए नई वित्त योजना शुरू की

Friday, Dec 03, 2021 - 06:18 PM (IST)

चेन्नईः टीवीएस समूह की रियल एस्टेट इकाई एमराल्ड हेवन रियल्टी लि. (टीवीएस एमराल्ड) ने शुक्रवार को अपनी परियोजना टीवीएस एमराल्ड एट्रियम के लिए घर खरीदारों की खातिर नई वित्त योजना शुरू करने की घोषणा की। परियोजना 18 एकड़ के सामुदायिक विकास 'टीवीएस एमराल्ड ग्रीन एकर्स' का हिस्सा है, जो पड़ोस के पेरुंगलाथुर में बनाया जा रहा है। 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि टीवीएस एमराल्ड ने सीमित अवधि की वित्त योजना 10:85:5 योजना शुरू की है जो घर खरीदारों को भुगतान में सुविधा देती है। इसके तहत उन्हें दो साल तक आवास ऋण लेने की जरूरत नहीं होती। इसके तहत, मकान खरीदारों को शुरू में 10 प्रतिशत राशि देनी है और 85 प्रतिशत राशि दो साल बाद खरीदे गए मकान के तैयार होने पर देनी होगी। शेष 5 प्रतिशत राशि मकान कब्जे के दौरान देने की जरूरत होगी। कंपनी ने कहा कि इस योजना का लाभ 15 दिसंबर तक उठाया जा सकता है। 

jyoti choudhary

Advertising