पहली तिमाही में टीवी टुडे नेटवर्क का शुद्ध लाभ 75 प्रतिशत घटा

Friday, Aug 07, 2020 - 04:14 PM (IST)

नई दिल्ली: टीवी टुडे नेटवर्क ने शुक्रवार को बताया कि जून 2020 तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 74.99 प्रतिशत घटकर 12.76 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि एक साल पहले की समान अवधि में उसे 51.03 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय 32.64 प्रतिशत घटकर 175.45 करोड़ रुपये रह गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 260.5 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी का कुल व्यय 18.92 प्रतिशत घटकर 147.64 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 182.11 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजार को अलग से दी गई एक जानकारी में टीवी टुडे ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 10 अगस्त 2020 से अपने अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र ‘मेल टुडे’ के प्रिंट संस्करण को निलंबित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। हालांकि, मेल टुडे की सामग्री डिजिटल प्रारूप में प्रकाशित होती रहेगी।



 

rajesh kumar

Advertising