भारत को कहा ‘डेड इकॉनमी’ लेकिन यहीं से करोड़ों कमा रही ट्रंप की कंपनी, जानिए कैसे चलता है ये मॉडल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 05:12 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। उन्होंने भारत पर रूस से सैन्य उपकरण और पेट्रोलियम उत्पाद खरीदने को लेकर अतिरिक्त पेनाल्टी लगाने की बात भी कही और देश को ‘मृत अर्थव्यवस्था’ (Dead Economy) तक करार दे डाला।

हालांकि, विरोधाभास यह है कि ट्रंप की अपनी कंपनी, द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन, भारत को अपने विदेशी कारोबार का सबसे बड़ा ठिकाना बना चुकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक दशक में ट्रंप ब्रांड ने भारत के मुंबई, पुणे, कोलकाता और गुरुग्राम जैसे शहरों में सात प्रमुख प्रोजेक्ट पूरे कर लिए हैं, जिनसे ₹175 करोड़ से अधिक की कमाई हो चुकी है।

राष्ट्रपति बनने के बाद बढ़ी भारत में दिलचस्पी

2024 में दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ब्रांड ने भारत में अपने विस्तार की रफ्तार और तेज कर दी है। नवंबर 2024 में ट्रंप के शपथ ग्रहण के कुछ ही दिनों बाद उनकी कंपनी ने भारतीय पार्टनर ट्रिबेका डेवलपर्स के साथ मिलकर छह नए रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स की घोषणा की। ये प्रोजेक्ट्स गुरुग्राम, पुणे, हैदराबाद, नोएडा, मुंबई और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों में शुरू किए गए हैं।

बिना निवेश, मोटी कमाई वाला मॉडल

भारत में ट्रंप ब्रांड का बिजनेस मॉडल ब्रांड लाइसेंसिंग पर आधारित है यानी ट्रंप की कंपनी खुद निवेश या निर्माण नहीं करती, बल्कि भारतीय रियल एस्टेट कंपनियां "ट्रंप" नाम के इस्तेमाल के लिए फीस देती हैं। इससे उन्हें नाम के बदले में ही भारी मुनाफा होता है, बिना किसी आर्थिक जोखिम के। यह काम ट्रिबेका डेवलपर्स, जिसकी स्थापना कल्पेश मेहता ने की थी, संभालती है।

भारत में ट्रंप प्रोजेक्ट्स का विस्तार

अब तक भारत में ट्रंप ब्रांड का विस्तार 35 लाख स्क्वायर फीट में हो चुका है।
यह जल्द ही बढ़कर 1.1 करोड़ स्क्वायर फीट तक पहुंचने वाला है।
गुरुग्राम, पुणे और हैदराबाद में चल रहे तीन प्रमुख प्रोजेक्ट्स की लागत ₹8,000 करोड़ बताई जा रही है।
आगामी प्रोजेक्ट्स से ₹15,000 करोड़ की बिक्री की उम्मीद जताई गई है।
भारत में पहली बार ट्रंप ब्रांडेड गोल्फ कोर्स और लग्जरी विला भी तैयार किए जा रहे हैं।

भारत बना ट्रंप का सबसे बड़ा विदेशी बाजार

2024 में ही ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने भारत से $12 मिलियन (लगभग ₹100 करोड़) की आय दर्ज की। फिलहाल भारत में ट्रंप नाम से 13 प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने भारत को कंपनी के लिए “सबसे तेज़ी से बढ़ता बाज़ार” बताया है, जबकि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने भारतीय बाज़ार के रिस्पॉन्स की सराहना की।

गौरतलब है कि 2017 में राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने कंपनी के रोज़ाना के कामकाज से खुद को अलग किया था, लेकिन कंपनी पर मालिकाना हक आज भी उन्हीं का है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News