IMF ने दी चेतावनी, ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से अमेरिका को होगा नुकसान

Saturday, Mar 03, 2018 - 03:36 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के इस्पात आयात पर 25 फीसदी और एल्यूमीनियम पर 10 फीसदी आयात शुल्क लगाने के प्रस्‍ताव का अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई.एम.एफ.) ने विरोध किया है। आई.एम.एफ. ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस तरह का कदम अमेरिका के साथ-साथ कई दूसरे देशों को नुकसान पहुंचा सकता है। 

दूसरे देशों को भी होगा नुकसान 
आई.एम.एफ. के प्रवक्ता गेरी राइस ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा घोषित आयात प्रतिबंध से न केवल अमेरिकी के बाहर नुकसान होगा बल्कि अमेरिका में विनिर्माण और निर्माण क्षेत्र समेत उसकी अर्थव्यवस्था भी इससे प्रभावित होगी।’’ अमेरिका का विनिर्माण और निर्माण क्षेत्र एल्यूमीनियम और इस्पात का सबसे बड़ा खपतकर्ता है।

राइस ने कहा, ‘‘हम अमेरिका तथा उसके कारोबारी सहयोगियों को व्यापार बाधाएं कम करने तथा व्यापार को लेकर असहमति को दूर करने को लेकर साथ मिलकर रचनात्मक तरीके से काम करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।’’   

कनाडा ने किया विरोध 
अमेरिका की इस घोषणा को लेकर प्रमुख सहयोगी देशों कनाडा, यूरोपीय संघ, आस्ट्रेलिया तथा मेक्सिको ने नाराजगी जताई है। कनाडा तथा जर्मनी दोनों ने शुल्क को अस्वीकार्य करार दिया है। हालांकि, ट्रंप ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि ‘‘व्यापार युद्ध बेहतर होते हैं।’’ उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘अमेरिका को व्यापार में अरबों डॉलर का नुकसान हो रहा है और वह व्यापार की लड़ाई में आसानी से जीत हासिल करेगा।’’  

Advertising