बैंक से परेशान होकर कारोबारी ने ट्विटर पर की वित्त मंत्री से शिकायत, लिया तुरंत ऐक्शन

Friday, Feb 14, 2020 - 12:55 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक छोटे कारोबारी की समस्या को समझते हुए तुरंत एक्शन लिया। दरअसल एक छोटे कारोबारी संजय पटेल ने बैंक से परेशान होकर वित्त मंत्री को ट्विटर पर टैग करते हुए मदद मांगी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा था कि कारोबार को मुश्किल हालात से उबारने के लिए हमने अपनी निजी प्रॉपर्टी तक बेच दी। हमारी मदद कीजिए। हमारी फैक्ट्री की काफी वैल्यू है। इस पर वित्त मंत्री ने बिजनेसमैन को हुई परेशानी के लिए माफी मांगते हुए तुरंत मदद का भरोसा दिया।

आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में नए बिजनेसमैन के लिए इन्वेस्टमेंट क्लीयरेंस सेल बनाने का ऐलान किया है। ये एक पोर्टल से काम करेगा। साथ ही, पीपीपी मॉडल 5 नए स्मार्ट सिटी का प्रस्ताव है। इसके जरिए उद्योग को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरणों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए नई स्कीम आएगी।

क्या है मामला
एक बिजनेसमैन संजय पटेल ने गुरुवार (13 फरवरी) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा कि सरकारी बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया उनके घर के कागजात नहीं दे रहा है, जबकि वह चार महीने पहले ही लोन का पेमेंट कर चुके हैं।

इस ट्वीट के जवाब में वित्त मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से जवाब देते हुए लिखा है कि ये जानने के बाद बहुत दुख हुआ। वित्त मंत्रालय इस बारे में आपसे बात करेगा।

आपको बता दें कि मोदी सरकार देश के छोटे कारोबारियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है। हाल में ईज ऑफ डूइंग बिजनस को लेकर कई फैसले लिए गए हैं। सरकार का कहना हैं कि इन कदमों से छोटी कंपनियों की लागत कम होगी। क्योंकि इसमें कंपनी की रजिस्ट्रेशन फीस, कंपनी शुरू करने के लिए पैसों की शर्तों को आसान बनाया गया है। बजट में एमएसएमई सेक्टर के लिए इनवॉइस फाइनैंसिंग सुविधा को बढ़ा दिया गया है।

संसद के बजट में वित्त मंत्री ने दावा किया है कि देश की इकोनॉमी में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि सात ऐसे अच्छे संकेत साफ दिख रहे हैं जिससे यह कहा जा सकता है कि अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इस बात का पूरा प्रयास कर रही है कि अर्थव्यवस्था के सभी इंजन सही रूप में काम करें। उन्होंने यह उम्मीद जताई कि नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन से एफडीआई और बढ़ेगा। 
 

jyoti choudhary

Advertising