गुजरात चुनाव में BJP की जीत के रुझान, सैंसेक्स 33760 और निफ्टी 10420 के पार

Monday, Dec 18, 2017 - 11:12 AM (IST)

नई दिल्लीः गुजरात चुनाव की काउंटिंग में बीजेपी ने कांग्रेस पर अपनी बढ़त बना ली है। बीजेपी के बहुमत के अनुमान से शेयर बाजार में रिकवरी आ गई है। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 98.45 अंक यानि 0.29 फीसदी गिरकर 33,364.52 पर और निफ्टी 70.15 अंक यानि 0.68 फीसदी गिरकर 10,263.10 पर खुला। कारोबार के दौरान सैंसेक्स 800 अंक और निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा फिसल गए थे। फिलहाल सैंसेक्स 297.14 अंक यानि 0.89 फीसदी बढ़कर 33,760.11 पर और निफ्टी 93.90 अंक यानि 0.91 फीसदी बढ़कर 10,427.15 पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 231.90 अंक यानि 0.91 फीसदी बढ़कर 25672.20 अंक पर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी हुई है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 155.58 अंक बढ़कर 18326.23 पर, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स 161.75 अंक बढ़कर 20124.05 पर कारोबार कर रहा है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स में 155.58 अंकों की बढ़त दर्ज की गई है। 

RIL के शेयर्स गिरे
रूझानों में गुजरात नतीजों पर क्लेरिटी न होने से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 6 फीसदी तक गिरावट रही। शेयर शुक्रवार को 919 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, सोमवार के कारोबार में 911 के स्तर पर खुलने के बाद 6 फीसदी गिरकर 862 के स्तर पर आ गया था। फिलहाल शेयर 0.61 फीसदी की गिरावट है और यह 914 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
वेदांता, एम एंड एम, सिप्ला, गेल, सन फार्मा, अदानी पोर्ट्स, टाटा स्टील

टॉप लूजर्स
टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड कॉर्प, विप्रो, एचपीसीएल, एनटीपीसी, आईटीसी, ओएनजीसी

Advertising