ट्रैवल एजेंटों की बंगाल सरकार से उड़ानों पर प्रतिबंध हटाने की अपील, 31 अगस्त तक लगी है रोक

Thursday, Aug 13, 2020 - 01:19 PM (IST)

कोलकाता: ट्रैवल एजेंटों की एक संगठन ने पश्चिम बंगाल सरकार से अपील की है कि वह छह प्रमुख शहरों से कोलकाता के लिए उड़ानों को निलंबित रखने के अपने फैसले पर फिर से विचार करे। पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 31 अगस्त तक इन उड़ानों पर रोक लगाई है।

दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, नागपुर और अहमदाबाद से कोलकाता हवाई अड्डे के लिए उड़ानों के आगमन पर पहली बार 14 जुलाई से 14 दिनों के लिए प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि, तब से इसमें राहत नहीं दी गई है। ट्रैवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने गृह सचिव अलपन बंद्योपाध्याय को भेजे पत्र में कहा है कि पश्चिम बंगाल के निवासी छह शहरों में फंसे हुए हैं और अगर सीधी उड़ान सेवाएं फिर से शुरू होती है, तो कारोबारियों को भी फायदा होगा। संगठन के पूर्वे क्षेत्र के अध्यक्ष अनिल पंजाबी ने पत्र में कहा कि भले यह विदेश यात्रा का समय न हो, लेकिन कम से कम देश के अन्य हिस्सों से फंसे हुए लोगों के लिए उड़ानें शुरू की जा सकती हैं।

 

rajesh kumar

Advertising