ट्रांसएशिया-एरबा को चालू वित्त वर्ष में एक अंकीय वृद्धि की उम्मीद

Sunday, Jul 26, 2020 - 03:41 PM (IST)

नई दिल्ली: डायग्नोस्टिक समाधान प्रदाता ट्रांसएशिया-एरबा समूह को चालू वित्त वर्ष में एक अंकीय वृद्धि की उम्मीद है। कंपनी ने कहा कि कोविड-19 पर अंकुश के लिए लागू पाबंदियों में ढील के बाद अब कारोबारी वातावरण में सुधार के संकेत दिख रहे हैं।

ट्रांसएशिया-एरबा समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुरेश वजिरानी ने कहा, ‘अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। ऐसे में हमें उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में हम एक अंकीय वृद्धि दर्ज कर पाएंगे।’ पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में समूह का कारोबार 1,100 करोड़ रुपये रहा था।

वजिरानी ने कहा भविष्य में नवोन्मेषण, आसान पहुंच और कम दाम की हमारी वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से पुख्ता और बेहतर परीक्षण या जांच का महत्व बढ़ा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में समूह की वृद्धि में उत्पाद नवोन्मेषण तथा प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।


 

rajesh kumar

Advertising