रेल यात्रियों को झटकाः महंगा होने वाला है ट्रेन सफर, PMO ने दी मंजूरी

Wednesday, Nov 27, 2019 - 04:28 PM (IST)

नई दिल्लीः अगर आप अक्सर ट्रेन में सफर करते हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। दरअसल भारतीय रेलवे ने ट्रेन के किराए में बढ़ोतरी की तैयारी कर ली है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने भी रेल किराए में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। ऐसे में भारतीय रेलवे जल्द ही किराए में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकता है।

PMO ने दी मंजूरी
खबरों के अनुसार भारतीय रेलवे किराए में बढ़ोतरी को लेकर एक पॉलिसी बना रही है। पीएमओ की मंजूरी मिलने के बाद इस महीने के अंत तक यह पॉलिसी तैयार होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस पॉलिसी में रेल किराए में बढ़ोतरी की घोषणा भी हो सकती है।

आर्थिक संकट में भारतीय रेलवे
अर्थव्यवस्था में मंदी के कारण भारतीय रेलवे इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इसके अलावा रेलवे लक्ष्य के अनुसार फ्रेट रेवेन्यू जुटाने में भी नाकाम रहा है। इसका कारण तेज सड़क परिवहन बताया जा रहा है। यात्री मोर्चे पर रेलवे को रेवेन्यू संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए रेलवे एयरलाइन्स की ओर से दिए जा रहे ऑफर्स को जिम्मेदार मान रहा है। आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए रेलवे ने गैरजरुरी खर्चों में भी कटौती की योजना बनाई है।

 

Supreet Kaur

Advertising