रेल यात्री ध्यान दें! ट्रेन सर्च और खाली सीटों का पता करना हुआ आसान, रेलवे ने किए अहम बदलाव

Saturday, Nov 23, 2019 - 11:03 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को लेकर अहम कदम उठाया है। रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए कई सेवाओं की शुरुआत की है। आधिकारिक वेबसाइट इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) हालिया अपडेट तथा आसान इंटरफेस से अब पहले से अधिक यूजर फ्रेंडली हो गया है।

वेबसाइट के नए फीचर्स  
वेबसाइट irctc.co.in के होम स्क्रीन पर अब 'ट्रेन टिकट सर्च' ऑप्शन उपलब्ध कराया गया है। इससे अब यात्रियों को ट्रेन सर्च करने के लिए अपना आईआरसीटीसी लॉगइन यूजर आईडी और पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी। वेबसाइट खोलने पर इसके बाएं तरफ 'बुक योर टिकट' बॉक्स दिखेगा। किसी ट्रेन को सर्च करने के लिए आपको इसमें अपने सफर की डीटेल भरनी होगी। इसमें 'फ्रॉम' तथा 'टू' के ऑप्शन में आपको अपने गंतव्य की जानकारी भरनी होगी। इसके बाद आपको जिस दिन सफर करना है, वह तारीख डालनी होगी।

लॉगइन करने की जरूरत नहीं
अगला ऑप्शन क्लास चयन करने का है। इसके बाद जब आप 'फाइंड ट्रेन्स' ऑप्शन को क्लिक करते हैं तो आपको आपके गंतव्य से जुड़ी ट्रेनें दिखाई देंगी। केवल ट्रेन का पता करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर साइन-इन करने की जरूरत नहीं है। अगर आप टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको इसमें अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना पड़ेगा।

मिलेगी खाली सीटों की जानकारी
अगर आप पीएनआर स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए 'बुक योर टिकट' बॉक्स के नीचे दाएं तरफ एक विकल्प 'पीएनआर स्टेटस' नामक विकल्प मौजूद है। इसमें अपने टिकट का पीएनआर नंबर डालकर आप उसके स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं। यात्री आईआरसीटीसी वेबसाइट में बिना लॉगइन किए किसी खास ट्रेन में सीट/बर्थ की जानकारी भी ले सकते हैं। वेबसाइट पर चार्ट्स/वैकेंसी को चेक करने का भी एक विकल्प मौजूद है। इसके लिए यात्री ट्रेन का नाम/नंबर डालने के बाद 'गेट ट्रेन चार्ट' को क्लिक कर किसी ट्रेन में खाली सीटों या बर्थ की जानकारी ले सकते हैं।
 

Supreet Kaur

Advertising