ट्राई की सिफारिश, इंटरनेट टेलीफोनी होगी आसान

Wednesday, Oct 25, 2017 - 12:28 PM (IST)

नई दिल्लीः टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने इंटरनेट टेलीफोनी को मंजूरी देने की सिफारिशें की हैं। दूरसंचार विभाग से इन सिफारिशों को मंजूरी मिलने के बाद स्काईप, व्हॉट्सऐप के जरिए किसी भी मोबाइल नंबर पर कॉलिंग होगी। इससे ग्राहकों के लिए कॉलिंग करना भी सस्ता होगा।

आप अपने घर के वाई-फाई का इस्तेमाल करते हुए किसी भी मोबाइल ऐप के जरिए किसी भी फोन पर भी बात कर सकेंगे। फिलहाल सीओएआई ने इसका विरोध किया है। दूरसंचार विभाग जल्द ही इन सिफारिशों पर फैसला लेगा।
 

Advertising