ब्लॉकचेन टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल के इस्तेमाल से अनचाहे call और SMS पर लगेगी लगाम

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 04:49 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार नियामक ट्राई ने अवांछित फोन कॉल व एसएमएस पर लगाम लगाने के लिए नियमों का नया मसौदा आज जारी किया जिसमें उसने ब्लॉकचैन टेक्‍नोलॉजी के इस्तेमाल का प्रस्ताव किया गया है। नियामक ब्लॉकचैन टेक्‍नोलॉजी के इस्तेमाल के जरिए यह सुनिश्चित करना चाहता है कि टेलीमार्केटिंग वालों के फोन या एसएमएस केवल उन्हीं को मिले जिन्होंने इसके लिए अपना नंबर दिया हो।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार (ट्राई) के चेयरमैन आर एस शर्मा ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'ब्लॉकचैन से दो बातें सुनिश्चित होंगी कि केवल अधिकृत लोगों को ही ग्राहकों का ब्यौरा मिले और तभी मिले जब उन्हें सेवा देने की जरूरत हो इस तरह का नियम लाने वाला ट्राई पहला संगठन होगा।'

दूरसंचार वाणिज्यिक संचार ग्राहक वरीयता नियमन 2018 के मसौदे पर 11 जून तक टीका टिप्पणी की जा सकती है। नई टेक्‍नोलॉजी आधारित इन नियमों के तहत ग्राहकों व इकाई के बीच सभी संवाद रिकॉर्ड होगा, ग्राहक की रजामंदी ली जाएगी और टेलीमार्केटिंग कंपनियों को अधिकृत किया जाएगा। ट्राई के सचिव एस के गुप्ता ने कहा, 'देखा गया है कि अनेक टेलीमार्केटिंग कंपनियां ग्राहकों का ब्यौरा पाने के लिए दूरसंचार कंपिनयों के यहां पंजीकरण करवा लेती हैं। नई प्रणाली के तहत अधिकृत एजेंसियों को तभी पहुंच दी जाएगी जबकि वे सेवा की आपूर्ति कर रही होंगी। उन्हें केवल उन्हीं ग्राहकों का ब्यौरा दिया जाएगा जिन्होंने इसको लेकर सहमति जताई हो।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News