दूरसंचार कंपनियां इंटरकनैक्ट मसले को आपस में सुलझाएं: ट्राई

Wednesday, Nov 02, 2016 - 02:23 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार क्षेत्र नियामक ट्राई ने मौजूदा दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनियों और नई कंपनी रिलायंस जियो से पॉइंट ऑफ इंटरकनैक्ट के मुद्दों को आपस में सुलझाने के लिए कहा है। ट्राई ने इससे पहले इस संबंध में एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर पर 3050 करोड़ रुपए जुर्माना लगाए जाने की सिफारिश की है।  

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अध्यक्ष आर. एस. शर्मा ने मंगलवार को इस संबंध में दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनियों के साथ करीब 2 घंटे लंबी  बैठक की। सूत्रों ने कहा कि शर्मा ने कंपनियों से कहा कि वह जल्द से जल्द इस मुद्दे को आपस में सुलझा लें और साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी कि यदि सेवा के मानकों का उल्लंघन किया गया तो उन पर कार्रवाई भी की जा सकती है। पॉइंट ऑफ इंटरकनैक्ट के माध्यम से ही 2 नैटवर्कों के बीच आपस में कॉल जुड़ती है।

Advertising