अगस्त में व्यापार घाटा सुधरकर 10.3 अरब डॉलर रहने का अनुमान

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2017 - 06:23 PM (IST)

नई दिल्ली: देश का व्यापार घाटा अगस्त में सुधरकर 10.3 अरब डॉलर रहने का अनुमान है। यह जुलाई में 11.5 अरब डॉलर रहा था। मॉर्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि निर्यात के साथ साथ आयात वृद्धि कम रहने से व्यापार घाटा कम रहेगा। वैश्विक वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनी का कहना है कि सालाना आधार पर यह कमी मुख्य रूप से तेल की ऊंची कीमतों तथा प्रतिकूल आधार प्रभाव की वजह से आएगी। मॉर्गन स्टेनली के शोध नोट में कहा गया है, ‘‘हमारा अनुमान है कि सालाना आधार पर अगस्त में निर्यात की वृद्धि दर घटकर 3.4 प्रतिशत पर आ जाएगी। जुलाई में यह 3.9 प्रतिशत थी। इसी तरह आयात की वृद्धि दर जुलाई के 15.4 प्रतिशत से घटकर अगस्त में 11.3 प्रतिशत पर आने का अनुमान है।’

रिपोर्ट में कहा गया है कि सोने का आयात भी अगस्त में मजबूत यानी 61 टन या 2.5 अरब डॉलर रहने का अनुमान है। हालांकि, यह जीएसटी से पूर्व के स्तर 130 टन या 5.4 अरब डॉलर से कम रहेगा। इसके अलावा गैर तेल गैल सोना आयात भी मजबूत रहने का अनुमान है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश का व्यापार घाटा जुलाई में 11.44 अरब डॉलर रहा था, जबकि जुलाई, 2016 में यह 7.76 अरब डॉलर था। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से जुलाई की अवधि में देश का कुल निर्यात 8.91 प्रतिशत बढ़करा 94.75 अरब डालर पर पहुंच गया। इस दौरान आयात 28.30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 146.25 अरब डॉलर रहा। इस तरह व्यापार घाटा 51.5 अरब डॉलर रहा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News