Toyota ने दुनियाभर में 1.02 करोड़ वाहन बेचे, Volkswagen इससे भी आगे निकली

Monday, Jan 30, 2017 - 03:11 PM (IST)

नई दिल्लीः टोयोटा ने वर्ष 2016 में दुनियाभर में 1.0175 करोड़ वाहन बेचे हैं जबकि प्रतिद्वंदी कंपनी फॉक्सवैगन 1.031 करोड़ वाहन की बिक्री के साथ सबसे आगे लग रही है। जनरल मोटर्स अगले हफ्ते अपनी संख्या जारी करेगी और यदि उसके अंकों में गिरावट होती है तो यह पहली बार होगा कि बिक्री के मामले में जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन विश्व स्तर पर पहले पायदान पर होगी। यदि एेसा होता है तो फॉक्सवैगन के पर्यावरण मानकों से छेड़छाड़ किए जाने के बावजूद यह कीर्तिमान पाने में सफल रहने वाली कंपनी होगी।

जापानी कार निर्माता टोयोटा पिछले चार साल से विश्व में पहले स्थान की कंपनी बनी हुई थी। एक समय में जनरल मोटर्स ने सात दशक तक विश्व वाहन बाजार में राज किया था। उसके बाद 2008 में टोयोटा ने उसे पीछे छोड़ दिया जब उसने कैमरी को उतारी।

Advertising