टोयोटा किर्लोस्कर ने अपने कर्नाटक प्लांट में तीसरी शिफ्ट में शुरू किया काम

Wednesday, May 17, 2023 - 02:56 PM (IST)

नई दिल्लीः टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने अपनी उत्पादन क्षमता करीब 30 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए अपने कर्नाटक स्थित संयंत्र में तीसरी पाली शुरू की है। कंपनी के इस कदम का मकसद लोकप्रिय इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर जैसे मॉडलों के लिए ‘इंतजार की अवधि' कम करना है।

वाहन कंपनी ने अपनी विनिर्माण क्षमता को बढ़ाने के लिए बेंगलुरु के बाहरी इलाके बिदादी के अपने संयंत्र में एक मई से तीसरी पाली शुरू कर दी है। कंपनी ने इस संयंत्र में मौजूदा बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए 90 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। इसके अलावा कारखाने में तीसरी पाली में काम करने के लिए 1,500 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। 

टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मुख्य संचार अधिकारी सुदीप एस दलवी ने कहा, ‘‘हमने संयंत्र में तीसरी पाली शुरू की है। इस संयंत्र में इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाइक्रॉस और फॉर्च्यूनर जैसे मॉडलों का उत्पादन होता है। इन उत्पादों के लिए इंतजार की अवधि काफी लंबी है। हमारा प्रयास इसे कम करने का है।'' 
 

jyoti choudhary

Advertising