नए साल में महंगी हो जाएंगी टोयोटा की कारें

Monday, Dec 05, 2016 - 10:40 AM (IST)

मुंबईः वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की कारों की कीमतें अगले साल 01 जनवरी से 3 फीसदी तक बढ़ जाएंगी। कंपनी के निदेशक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) एन. राजा ने आज कहा कि पिछले 6 माह के दौरान स्टील, अल्युमिनियम, तांबे और रबर जैसे कच्चे माल के भाव बढऩे से निर्माण लागत अधिक हो गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं की तुलना में जापानी येन में आई मजबूती की वजह से जापान से आयातित कल-पुर्जों की कीमत भी बढ़ गई है।

उन्होंने कहा, 'समय-समय पर हम इन तथ्यों के आधार पर अपने उत्पाद की कीमतों की समीक्षा करते रहते हैं और फिर जरूरी कदम उठाते हैं। अब तक हम अतिरिक्त निर्माण लागत का वहन खुद ही करते रहे लेकिन लगातार दबाव के कारण आखिरकार हमें अपने उत्पादों की कीमत बढ़ानी पड़ेगी।'

Advertising